Environment Preservation: वो मुद्दा जिससे हर ख़ास-ओ-आम दो चार हो रहा है. ये है हमारे पर्यावरण से खिलवाड़, जिसका कवच हम ख़ुद ही ख़त्म करने पर आमादा हैं. भयानक गर्मी (Heat Wave)और पानी की किल्लत (Water Crisis) का मुद्दा. हम रोज़ इस पर बात कर रहे हैं लेकिन बस बात ही कर रहे हैं और कर कुछ नहीं रहे... यकीन मानिए इस बात ही बात में जो जीवनशैली बीते कई दशकों में हम अपना चुके हैं उसके चलते आने वाले कितने ही दशक तक हम इस भयानक गर्मी और पानी की मारामारी झेलने को अभिशप्त होंगे... दुनिया भर के आंकड़े चीख चीख कर ये कह रहे हैं लेकिन लगता नहीं कि अब भी वो स्थिति आ पाई है जब लोग ये मानने को तैयार हों...क्या हम कुछ ऐसा कर सकते हैं जिससे पर्यावरण को बचाने में हमारी भी छोटी भूमिका निभ जाए... क्या हम अपना कार्बन फुट प्रिंट घटा सकते हैं... कार्बन फुट प्रिंट का मतलब ये है कि हमारे किसी काम से कितनी ग्रीनहाउस गैसें वातावरण में घुलती हैं... तो इसके लिए हम कई छोटे काम कर सकते हैं...
from Videos https://ift.tt/AUZRQh7
via IFTTT
0 Comments